
एसपी रामकृष्ण साहू ने चौकी मारो का किया आकस्मिक निरीक्षण
एसपी रामकृष्ण साहू ने चौकी मारो का किया आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस चौकी मारो का किया आकस्मिक निरीक्षण। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियों व जवानों को आमजन/महिला आगंतुक/रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा चौकी प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, चौकी का भ्रमण कर साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षण कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक रूपेन्द्र शर्मा, राजकुमार चौबे एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।