
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़महासमुंदराजनीतिराज्य
जिला विकलांगता समन्वयक नियुक्त
जिला विकलांगता समन्वयक नियुक्त
महासमुंद//लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल सुगम एवं समावेशी बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने वृन्दावन पटेल शिक्षक, कार्यालय बहु विकलांग, समाज कल्याण विभाग (मो.न. 99772-64604) को जिला विकलांगता समन्वयक नियुक्त किया है।