
24 नवीन राशन दुकानों के लिये विज्ञापन जारी,
5 अप्रेल तक कर सकते हैं आवेदन।
भैयाथान/ सूरजपुर ;- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रतापपुर ने 22 नवीन ग्राम पंचायत व 2 नगर पंचायत सहित कुल 24 राशन दुकानों की आवंटन के लिए विज्ञापन जारी किये हैं। जिसमे सहकारी समितियां, वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति (लेम्प्स) , प्राथमिक कृषि साख समिति , वन सुरक्षा समिति, महिला स्वम सहायता समूह , ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय को दिनांक 5 अप्रेल को शाम 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। निर्धारित समय से विलंब होने पर आवेदन पर विचार नही किया जाएगा। जिन स्थानों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं उनमें प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले घाटपेंडारी,अंजनी ,पेंडारी, चांचीडाँड़-2, शिवपुर, सिलफिली,पड़ीपा, रमगंवा, करंजवार,गोवर्धनपुर, मसगा, दुलदुली, शंकरपुर, झींगादोहर,
माड़ीडांड, बरौल, सुखदेवपुर, खैराडीह, पार्वतीपुर, मझगवां, गणेशपुर, बटई नवीन पंचायत सामिल हैं । वही जरही नगर पंचायत से लरंगसाय वार्ड तथा प्रतापपुर नगर पंचायत के सुभाषचंद्र वार्ड के लिए भी आवेदन मंगवाए है। संचालन एजेंसीयों को निर्धारित समय पर आवेदन जमा करने को कहा गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]