
उज्जैन की तर्ज पर बेमेतरा में पांचवी बार निकाली गई महाकाल की भव्य बरात
उज्जैन की तर्ज पर बेमेतरा में पांचवी बार निकाली गई महाकाल की भव्य बरात
गाजे बाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात, योगेश तिवारी ने समर्थकों के साथ किया स्वागत
बेमेतरा – महाशिवरात्रि में उज्जैन की तर्ज पर बेमेतरा में पांचवी बार महाकाल की भव्य बरात निकाली गई। इस तरह का आयोजन बीते वर्ष भी किया गया था। महाकाल की बारात में देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के साथ जनता बराती बने हुए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन व किसान नेता योगेश तिवारी ने शिव बारात समिति के लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन जरूरी हैैं, ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म और संस्कृति के बारे में अच्छी तरह से परिचित हो सकें। क्योंकि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही हैं, जो भारतीय संस्कारों के विपरीत हैैं। इसलिए धार्मिक आयोजन से आम जनों में अपने धर्म के प्रति आस्था बढ़ने के साथ सामाजिक चेतना भी जागृत होती हैैं और समिति के लोगों ने सर्व हिन्दू सनातन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।










