
राज्यस्तरीय कायाकल्प मूल्यांकन सम्पन्न
राज्यस्तरीय कायाकल्प मूल्यांकन सम्पन्न
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर-राज्यस्तरीय कायाकल्प मूल्यांकन दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर का निरीक्षण आज दिनांक 13 फरवरी 2014 को किया ,राज्यस्तरीय कायाकल्प मूल्यांकन दल द्वारा का निरीक्षण संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ0 पीसी सिसौदिया के नेतृत्व किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के कायाकल्प आठ प्रमुख बिंदु जिसमें हॉस्पिटल अपकीप, बायोमेडिकल वेस्ट मैनजमेंट, इको फ्रेंडली हॉस्पिटल, बियॉन्ड हॉस्पिटल जैसा प्रमुख बिंदु पर पोषण पुनर्वास केंद्र,प्रशव कक्ष, हमार लैब, आई0पी 0डी0 विभाग , ओ0पी0डी0विभाग, दाव वितरण विभाग, दन्त चिकित्सा विभाग आदि कक्ष का सुक्षमता से ,बिंदुवार निरीक्षण किया गया गया उक्त निरीक्षण में प्राप्त बिंदु का विश्लेशण टीम द्वारा अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारी के समक्ष किया गया दल ने अस्पतालों में उपलबध सेवाओं के तारिफ करते हुए ,मरीजो को केंद बिन्दु मानकर कार्य करने की सलाह दी गई, राज्यस्तरीय पुरस्कार हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं, राज्यस्तरीय दल में श्री 0सी0सी संतोष ,डॉक्टर दास एव एनजीओ पार्टनर के रूप में जपाईगो के सलाहकार, डॉ प्रिंस जायसवाल डी0पी0एम, सूरजपुर दल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे,
दल का स्वागत खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन एवम निर्देशन सम्पूर्ण कार्यक्रम संपन्न किया गया ,उक्त कार्यक्रम में डॉ शैलेश गुप्ता ,डॉ0अमित भगत डॉ0 नुपुर डॉ0 सुषमा सिंह, आर0एम0ए गायत्री साहू ,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुरेश वर्मा नर्सिंग सिस्टर शिवकुमारी श्रीवास, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर संतु कुमार का ब्लॉक डेटा मैनेजर अमरेश सिंह ,मनोज लहरें, सुमन सिंह इमरान खान नर्सिंग ऑफिसर,अनिम खेस क्राइस्ट प्रिया क्राइस्ट ,पुनम केसरी रंभा मिश्रा ,आरएमएन सी एच सलाहकार फिलिप ,राजेश यादव ,विनय देवांगन ,अनिता सोनवानी, अमित वर्मा ,अतुल गुप्ता गुलशन कुमार, ज्योति राजवाड़े नआदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें,कार्यक्रम के अंत मे दल के अभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिया गया,