
Surjpur News: अंतरक्षेत्रीय टेबल टैनिस चैंपियशिप का खिताब कुसमुंडा क्षेत्र ने जीता।
अंतरक्षेत्रीय टेबल टैनिस चैंपियशिप का खिताब कुसमुंडा क्षेत्र ने जीता,महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कोल इंडिया का गौरव है एसईसीएल
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर-एसईसीएल कंपनी का तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता समारोह का कल देर शाम समापन हो गया। चैंपियनशिप का खिताब कुसमुंडा क्षेत्र के नाम रहा।। वहीं वेटरन सिंगल प्रतियोगिता टीम में एस ई एल मुख्यालय राजेश ध्रुवे व जान जोसेफ की जोड़ी विजेता रही। मैस सिंगल्स प्रतियोगिता में वैकुंठपुर क्षेत्र के पी के मंडल विजेता रहे। वहीं मेस डबल्स प्रतियोगिता में कुसमुंडा क्षेत्र के एस बोरान वनकर व सुरेश जैसवाल की जोड़ी विजेता रही।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन से समस्त कार्य पूर्ण किया जा सकताएवं टीम भावना अपनी किसी भी लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है। श्री सक्सेना ने कहा कि प्रत्यक व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है अतः हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ कर रहना चाहिए। । खेल से समाज ,प्रदेश देश में भाईचारा व समरसता को बढ़ावा मिलता है।। महाप्रबधक ने आगे कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ एसईसीएल कंपनी खेल गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक से कार्यों में भी अपनी सक्रिय निरंतर अपनी भूमिका निर्वहन करती रहती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमित सक्सेना के साथ साथ विशिष्ट अतिथियो में कंपनी जेसीसी मेंबर मजहरूल हक अंसारी, गोपाल नारायण सिंह ,के. पांडव एवं कंपनी बेलफेयर बोर्ड मेंबर बजरंगी शाही, अजय विश्वकर्मा, संपत शुक्ला, डीके निराला, एक पांड्य एवं शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष आभा सक्सेना का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्मिक प्रबंधक आरके तिवारी ने एसएम चौधरी निर्देशक वित्त व कार्मिक के संदेश का वचन किया।
प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप का क्षेत्र एवं फाइनल मुकाबला कुसमुंडा एसईसीएल मुख्यालय। के मध्य हुआ। रोचक खेल का प्रदर्शन करते हुए कुसमुंडा की टीम ने एसईसीएल मुख्यालय की टीम को 4-1 से करारी शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने अपने नाम किया ।टीम चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुसमुंडा क्षेत्र समेत एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, सेंट्रल बर्कशाप कोरबा, गेवरा क्षेत्र, विश्रामपुर क्षेत्र हसदेव क्षेत्र, भटगांव क्षेत्र, वैकुठपुर क्षेत्र एवं दीपिका क्षेत्र के खिलाड़ी कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम ने अपने खेल जौहर का प्रदर्शन । प्रतियोगिता के बेटरन सिंगल्स का फाइनल मुकाबला एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के राजेश ध्रुवे व जन जोसेफ के मध्य खेला गया। इसमें राजेश ध्रुवे 3-0 से विजेता रहे। बेटरन डबल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसईसीएल मुख्यालय के राजेश धुर्व, जॉन जोसेफ तथा विश्वानपुर क्षेत्र के गौतम पाल व दीपिका क्षेत्र के मनोज सिंह की जोड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें रोचक मुकाबले में राजेश व जन जोसेफ की जोड़ी 3-1 से विजेता रही। इसी क्रम में मेस सिंगल्स प्रतियोगिता का फाइनल मुकावला वैकुठपुर क्षेत्र के पी के मंडल एवं कुसमुंडा क्षेत्र के एस बोरवनकर के मध्य हुआ। जिसमें पीके मंडल 3-0 से विजेता रहे। दोनों ही खिलाड़ी कोल इंडिया स्तर के खिलाड़ी हैं। वहीं इसका मेंस डबल फाइनल मुकाबला कुसमुंडा क्षेत्र के एस बोरनवाकर व सुरेश जयसवाल व एसईसीएल बिलासपुर के ऋषिकेश पुरोहित प्रशांत देवकीड़ी के मध्य हुआ। जिसका प्रदर्शन करते हुए के एस बोरनवाकर सुरेश जयसवाल की जोड़ी 3 -1 से रही। प्रतियोगिता में तरसेम लाल शर्मा,राजेश पाल, एन एम मिश्रा,,सरोज सिंह मुख्य निर्णायक की भूमिका में थे। वहीं रेफरी की भूमिका का निर्वहन प्रताप महूचार्य, अनिल शर्मा एवं सीपीआर राव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुब्रत पाल ने एवं आभार प्रदर्शन एम के ने किया कार्यक्रम में राष्ट्रिय खिलाड़ी चरण जीत सिंह ढल्ला, परमजीत सिंह ढल्ला मार्गदर्श प्राप्त हुआ इस अवसर के सी प्रोजेक्ट एंड प्लैनिंग, एमके चौधरी स्टाफ आफिसर माइनिंग पी सी सिंह, कार्मिक प्रबंधक आरके तिवारी, अनुपम दास समेत श्रमिक प्रतिनिधि सुजीत सिंह, हलाल राशीष पाल, लालन सोनी, अमरजीत सिंह, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, परमजीत सिंह, सरोज सिन्हा, जेपी पांडे, राजेश सिंह एवं अफिसर्स एसोसिएलान के एनएन मिश्रा, आरबीनेताम, बीपी सिंह मौजूद थे ।