
स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जयनगर के कतिपय विद्यार्थियों ने आने जाने वाले लोगों के ऊपर फेका पेंट
स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जयनगर के कतिपय विद्यार्थियों ने आने जाने वाले लोगों के ऊपर फेका पेंट
कई वाहन हुए बदरंग, मौके पर पहुंची पुलिस समझाइस देकर छोड़ी
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर-प्रेम -भाईचारा एवं रंगों का त्यौहार होली को बदरंग करने में जुटे हुए हैं स्वामीआत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जयनगर के विद्यार्थी। उदंड विद्यार्थियों का टोली आने जाने वाले सड़क मार्ग में राहगीरों के ऊपर एवं उनके वाहनों पर अमिट पेट फेंक कर बदरंग करने में जुटे हैं जिन पर नकेल कसने की अति आवश्यकता महसूस की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा के अंतिम पेपर का परीक्षा देकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के विभिन्न स्थानों पर जमकर हुड़दंग मचाई। शरारती इन विद्यार्थियों ने आने जाने वाले पैदल एवं बाइक सवार वाहंचालको पर अमिट पेंट फेक कर कई रागीरों का कपड़े एवं वाहनों को बदरंग कर दिया है। शरारती विद्यार्थियों ने जगह-जगह अमिट पेंट लेकर रास्ते में हुड़दंग मचा रहे थे इसी बीच किसी ने जयनगर पुलिस को सूचना दे दी ।सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी श्रीमती स्निग्धा सलामें के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी ,आरक्षक विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे तो छात्रों का पसीना निकलने लगा।अपनी गलती का एहसास हुआ कान पड़कर क्षमा मांगने लगे ।थाना प्रभारी एवम वाहन चालकों से कहा कि अंकल अब इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होगी ।वाहन चालक भी छात्रों की गिड़गिड़ाहट पर पसीज गए तथा अब पुनः इस प्रकार की गलती न करने की समझाईस दी ओपन निरीक्षक थाना प्रभारी सरफराज फिरदौस ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि होली का त्यौहार भाईचारा का त्यौहार है। हल्के रंग से होली खेलो, सड़क में होली न खेलो,किसी राहगीर के ऊपर बाइक चालक या वाहन चलाते किसी के ऊपर रंग न फेंको , डामर, मोबिल, स्याही, जलनशील पदार्थ से होली मत खेलो।होली का त्यौहार भाईचारा एवं रंगों का त्यौहार है इसे बदनुमा मत बनाओ। दोबारा शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई करेंगे । पुलिस के पास शिकायतकर्ता भी छात्रों का भविष्य को देखते हुए किसी प्रकार की कार्रवाई न करने का आग्रह किया तब जा कर पुलिस घटना स्थल से वापस लौटी।
उल्लेखनीयहै कि भाईचारा एवं रंगों का पवित्र त्यौहार होली आगामी 25 मार्च को है व होलिका दहन 24 मार्च को है जिसको लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुलिस भी जगह-जगह अभी से मुस्तैद दिख रही है इसके बावजूद उदंड एवं शरारती तत्व आपस में होली न खेल कर मार्ग आने जाने वाले राहगीरों पर पेट एवं मोबिल फेक कर होली के पवित्र त्योहार को बदरंग करने में जुटे हुए हैं जिस पर पुलिस की कड़ी नजर है।