
कोतवाली पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 9277/2021, धारा 138 NIA एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी मोहम्मद वसीम मुसनी पिता मोहम्मद इकबाल निवासी बाजारपारा वार्ड नं. 15 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तालसिंग साहू, आरक्षक लवकुमार यादव, धनेश लहरे एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।