
उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
स्वीप सहेली मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए कर रहीं प्रेरित
स्वीप सहेली मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए कर रहीं प्रेरित
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कांकेर एवं दुगूकोंदल विकासखण्ड के गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन और स्वसहायता समूह की महिलाएं ‘स्वीप सहेली’ के रूप में गांव-गांव में रैली एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। साथ ही ’चलो मतदान केन्द्र की ओर’ का नारा लगाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से वोट करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।