
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
कुछ विद्युत खंबे लगाकर बिजली विभाग गया भूल तार खींचकर ग्रामीण लाते हैं बिजली
कुछ विद्युत खंबे लगाकर बिजली विभाग गया भूल तार खींचकर ग्रामीण लाते हैं बिजली
कभी भी हो सकता है हादसा काशिकार
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – ग्राम पंचायत रामनगर के पिछे महोल्ले में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग द्वारा विद्युत हेतु तार खंभा लगा दिया गया परन्तु दो खंभो में विद्युत तार न लगाए जाने से 8-10परिवार को दूर से बिजली तार खीच कर विद्युत लेना पड़ रहा है जो कभी भी तार टूट कर गिर सकता है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है ।इस संबंध भाजपा युवा मोर्चा दुर्गा गुप्ता द्वारा जेई सूरजपुर से बात किया गया और वे जल्द तार लगाकर व्यवस्था सुधार की बात कही है।