
दिल्ली में लव ट्राएंगल बना खून-खराबे की वजह, गर्भवती महिला समेत तीन की चाकूबाजी में मौत
दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार रात हुए लव ट्राएंगल ने तीन जिंदगियां ले लीं। गर्भवती महिला शालिनी, उसका पति और प्रेमी आशू चाकूबाजी में मारे गए। पुलिस ने सीसीटीवी और गवाहों से जांच शुरू की है।
दिल्ली में लव ट्राएंगल बना खूनी वारदात: गर्भवती महिला, पति और प्रेमी की चाकूबाजी में मौत
नई दिल्ली। दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार रात हुए एक सनसनीखेज लव ट्राएंगल ने तीन जिंदगियों को निगल लिया। देर रात करीब 10:15 बजे हुए इस हादसे में गर्भवती महिला शालिनी (22), उसके पति आकाश (23) और कथित प्रेमी आशू (34) की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात शालिनी अपने पति आकाश के साथ ई-रिक्शे में सवार होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से पीछा करते हुए पहुंचे आशू ने उन्हें कुतुब रोड पर देख लिया।
गुस्से में आगबबूला आशू ने चाकू से शालिनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। शालिनी को बचाने की कोशिश में आकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले के बाद आकाश ने हिम्मत जुटाकर आशू से चाकू छीनने की कोशिश की और पलटवार किया। इस झड़प में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीसीआर कॉल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शालिनी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर बाद आशू और आकाश ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शालिनी की शादी आकाश से कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन बीच में दोनों का अलगाव हो गया था। इस दौरान शालिनी का संपर्क आशू से हुआ और दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।
हाल ही में शालिनी दोबारा अपने पति आकाश के पास लौट आई थी। बताया जा रहा है कि शालिनी गर्भवती थी और दोनों पुरुष — आशू और आकाश — बच्चे को अपना बताने का दावा कर रहे थे।
पुलिस का मानना है कि यही गर्भ इस वारदात की असली वजह बना।
स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लव ट्राएंगल से जुड़ा हत्या और आत्मरक्षा की झड़प प्रतीत होता है।











