
39 प्रकरणों में 13400 रूपये समन शुल्क
39 प्रकरणों में 13400 रूपये समन शुल्क
बेमेतरा – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 11 अप्रेल को यातायात बेमेतरा 19 चालान में 19 व्यक्ति, थाना दाढी 6 चालान में 6 व्यक्ति, थाना नांदघाट 5 चालान में 5 व्यक्ति, चौकी देवकर 5 चालान में 5 व्यक्ति, चौकी मारो 4 चालान में 4 व्यक्ति, कुल 39 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 39 प्रकरण में कुल 13400 रूपये समन शुल्क लिया गया।
इसी क्रम में 11 अप्रेल को जिलें के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना परपोडी 2 प्रकरण में 4 व्यक्ति, चौकी देवकर 2 प्रकरण में 2 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107, 116 (3), जा.फौ. के तहत 4 प्रकरण में 6 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
वहीं थाना बेमेतरा, नवागढ, एवं साजा में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का कुल 7 प्रकरण में 7 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।