
महिला सशक्तिकरण के लिए साहू समाज के उठाए जा रहें कदम अनुकरणीय – योगेश तिवारी
महिला सशक्तिकरण के लिए साहू समाज के उठाए जा रहें कदम अनुकरणीय – योगेश तिवारी
बेमेतर – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहेरा के मां कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने साहू समाज के लोगों को कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना का क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया। इस अवसर पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि साहू समाज का इतिहास बहुत ही समृद्ध रहा है। भक्त माता कर्मा जयंती के माध्यम से समाज की एकजुटता प्रदर्शित होती है। साहू समाज का छत्तीसगढ़ और देश के विकास में बहुमूल्य योगदान है। समाज की ओर से नारी शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे है। कार्य अनुकरणीय है। इस अवसर पर संतोष साहू, राजू साहू, जागेश्वर साहू, मोहन साहू, नागेश साहू, अमरनाथ साहू, राधे साहू, सीताराम साहू, नेमकुमार साहू, आशीष लुकेश, महेतरु खेलावन लेखराम साहू, शोभा साहू समेत समाज के लोग उपस्थित थे।