
CG NEWS : अतिरिक्त बैलेट यूनिटों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंण्डमाईजेशन
अतिरिक्त बैलेट यूनिटों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंण्डमाईजेशन
बेमेतरा – लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के 3 विधानसभाओं (68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़) के लिए जिला महासमुंद एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से प्राप्त 102 बैलेट यूनिट एवं जिले में उपलब्ध शेष 903 प्रथम चरण में चेक बैलेट यूनिट, कुल 1005 बैलेट यूनिटों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंण्डमाईजेशन आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में कलेक्टर रणवीर शर्मा और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष निर्वाचन आयोग के सॉफ़्टवेयर से किया गया। पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू भी उपस्थित थे। डीआईओ रोहित चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुडू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंकिता गर्ग सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।