
CG NEWS : 30 अप्रैल तक मतदाताओं को पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें – प्रेक्षक शेट्टीनावर
CG NEWS : 30 अप्रैल तक मतदाताओं को पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें – प्रेक्षक शेट्टीनावर
बेमेतरा – लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) एसबी शेट्टीनावर (आईएएस) ने आज ज़िले के विधान सभा क्षेत्र 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे। प्रेक्षक एसबी शेट्टीनावर ने रविवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों देवकर के 4 मतदान केंद्र रखी स्थित 2, भोजपारा, मोहगांव और अकलवारा का एक-एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शोचालय, रैंप और मतदाताओं के मतदान वाले दिन की जाने वाली छाया व व्यवस्था देखी। उन्होने एक दो मतदान केंद्रों में मानक अनुरूप दिव्यांग रैंप ठीक करने के निर्देश दिये। वही कुछ मतदान केंद्रों की खिड़कियां मतदान वाले दिन बंद करने की समझाइश दी। उन्होनें पेयजल विघुत व्यवस्था की भी जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक श्री शेट्टीनावर ने दिव्यांग मतदाताओे के लिए व्हिलचेयर और वालंटियर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्रों मे स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने एवं मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए छांव और पेयजल की व्यवस्था हो इस बात का खास ध्यान रखें। इस मौके पर एसडीएम व सहायक रिटर्निग ऑफिसर धनिराम रात्रे मौजूद थे।