
CG NEWS : एसडीओपी मनोज तिर्की ने ली हॉटल/ढाबा संचालकों की बैठक!
एसडीओपी मनोज तिर्की ने ली हॉटल/ढाबा संचालकों की बैठक
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में आज 30 अप्रेल को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत के हॉटल/ढाबा संचालकों की बैठक थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिया गया। जिसमें उपस्थित सभी हॉटल/ढाबा संचालको को अपने हॉटल/ढाबा के सामने रोड में वाहन खडी करने पर संचालको को पार्किंग व्यवस्था बनाने व हॉटल/ढाबा के सामने रोड किनारे वाहन न खडी करने के संबंध में समझाईश दी गई एवं हॉटल/ढाबा संचालक को ग्राहको को सामने रोड में वाहन न खडी करने हिदायत दिया गया। हॉटल/ढाबा के सामने रोड में वाहन खडी करने पर संचालको के उपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त बैठक में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत के हॉटल/ढाबा संचालकगण उपस्थित थे।