
CG NEWS : कतार में खड़े मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड व पंखे की व्यवस्था, मतदाताओं ने जताई खुशी
CG NEWS : कतार में खड़े मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड व पंखे की व्यवस्था, मतदाताओं ने जताई खुशी
सूरजपुर/मतदान दिवस पर जिले के मतदाता सुबह 7ः00 बजे से मतदान केंद्र में लंबी कतार में नजर आए। जहां प्रशासन द्वारा उनके लिए पेयजल, शेड, पंखे ओआरएस कॉर्नर व प्राथमिक उपचार की मूलभूत बुनियादी सुविधा रखीं गई थी। आदर्श मतदान केंद्र में बच्चों के लिए प्ले जोन भी बनाया गया था। इसके साथ ही संगवारी मतदान केंद्र में जहां महिलाओं ने मोर्चा संभाला रखा था, जहां मतदाताओं द्वारा बिना किसी असुविधा के मतदान किया जा रहा था। एनएसएस और स्काउट गाइड के मतदान मित्र द्वारा वरिष्ठ और दिव्यांग जनों को लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा था। जिस पर वरिष्ठ और दिव्यांगजन द्वारा खुशी भी व्यक्त की गई। जिले के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया गया था ताकि मतदाता के अनुभव को ओर बेहतर किया जा सके।
इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वेबकास्ट कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। जिससे 366 मतदान केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी।