
शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है परीक्षाएं
शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है परीक्षाएं
अब तक नकल के एक प्रकरण दर्ज
14 मार्च से परीक्षाएं है संचालित 18 में को होगी संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //विश्रामपुर-शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2023 24 की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है वार्षिक परीक्षा विगत 14 मार्च से प्रारंभ हुई थी जो आगामी 18 मई तक संचालित होंगे।
उक्त संबंध मे संस्था के प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो डी पी कोरी ने बताया कि तृतीय पाली की परीक्षा संपन्न हो गई है प्रथम पाली की अंतिम परीक्षा 11 मई को होगी एवं द्वितीय पाली की अंतिम परीक्षा 18 मई को संपन्न होगी।आज बुधवार को बी ए अंतिम की राजनीति शास्त्र की द्वितीय पर्चा संपन्न हुई जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या 172 थी पांच छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थे अभी तक महाविद्यालय में केवल एक अनुचित साधन से संबंधित प्रकरण बना है, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी परीक्षा कार्य में संलग्न है दो प्राध्यापकों का निर्वाचन कार्य में संलग्न है ऐसी स्थिति में बाहरी स्कूलों से शिक्षक का परीक्षा कार्य में सहयोग ले रहे हैं। महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा भी संचालित हो रही है बीएससी अंतिम की रसायन शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 2 मई को होगी, बीएससी अन्तिम वनस्पति शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षण 3 मई को होगी। प्राणी शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा बीएससी प्रथम द्वितीय तिथि वर्ष 12 मई को संपन्न होगी, बीए प्रथम द्वितीय तृतीय भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 8 मई को संपन्न होगी सभी छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए संबंधित विषय के प्रोफेसर से तथा महाविद्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।