
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
बिश्रामपुर : रितिका बिजी ने दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में 97 प्रतिशत अंको के साथ अव्वल।
बिश्रामपुर : रितिका बिजी ने दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में 97 प्रतिशत अंको के साथ अव्वल।
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/बिश्रामपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के मेघावी छात्रा कुमारी रितिका बिजी सीबीएससी बोर्ड के 10वीं कि परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय, नगर एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। कल घोषित परीक्षा परिणाम में रितिका बिजी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 97 अंको से उत्तीर्ण किया है। एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के आम गांव खदान में ओवरमैन के पद पर कार्यरत जी बिजी एवं माता रेजी बिजी की सुपुत्री है। छात्रा रितिका बिजी ने भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करने कि बात कह रही है। बहरहाल अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुवृंद को देती है।