
झारखंड के मेहरमा में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में मौजूद रहें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू
झारखंड के मेहरमा में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में मौजूद रहें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू
बेमेतरा – लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महागामा विधानसभा के मेहरमा स्थित सिद्दू-कान्हू चौक के समीप केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा के गोड्डा लोकसभा प्रभारी सह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधानसभा विधायक दीपेश साहू, भाजपा प्रदेश उपाध्याय सह महागामा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, पूर्व प्रदेश उपाध्याय प्रिया सिँह पटेल, मण्डल अध्यक्ष उमेश पासवान सहित आसपास क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाएं। इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा कि हम सब लोग लोकसभा चुनाव 2024 के मुहाने पर खड़े हैं, एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए पूरे मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब भारी बहुमत के साथ पुरे देश मेें भाजपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में हमने प्रभु श्रीराम को देखा और दिव्य मंदिर बनाकर यह संदेश दिया हैैैं कि भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में हमने अपनी गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने का कार्य किया हैं। हमारा संगठन कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष हैं, इन चार मूल मंत्र को लेकर चलता हैं। हम सभी लोगों को सभी से संपर्क और संवाद स्थापित करना हैैं और हर एक वोट भाजपा के पक्ष में कराना हैं।
जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं – विधायक दीपेश साहू ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी बूथों को भारी मतों से जीतने के साथ-साथ जो कमजोर बूथ है उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति का गठन कर लिया गया हैं। और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी सौंप दी गए हैं। सभी से अनुरोध है कि अपनी ज़िम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निभाएं।
महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ना लक्ष्य – उन्होंने बताया कि अभी केंद्र सरकार जो अंतरिम बजट पेश किया, उसमें गरीब, किसान, युवा और महिलाओं इन चारों पर ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया। बिना जाति और धर्म देखे हमने तीन करोड़ लोगों को आवास देने का प्रावधान बजट में किया हैैं। 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना के माध्यम से जोड़ना हमारा लक्ष्य हैं। हमारी सरकार किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध करा रही हैैं। देश की 80 करोड लोगों को राशन फ्री देकर तथा लगभग हर वर्ग और जाति के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं, हमारा एक ही लक्ष्य कमल का फूल।