
आज होगा अंबेडकर चौक विश्रामपुर में बाबा भीमराव का स्टेचू का अनावरण
आज होगा अंबेडकर चौक विश्रामपुर में बाबा भीमराव का स्टेचू का अनावरण
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर-सूर्यवंशी महासभा छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिला इकाई के तत्वाधान में भगवान गौतम बुद्ध जी की जयंती के अवसर पर भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण विश्रामपुर में अंबेडकर चौक पर किया जायेगा ।
उक्त जानकारी विजय कुर्रे सूर्यवंशी महासभा छत्तीसगढ़ राज्य जिला सूरजपुर देते हुए कहा कि अंबेडकर चौक विश्रामपुर में लंबे समय से लोगों द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की बात कही जा रही थी लोगों की मांग पर समाज ने संगमरमर की बाबा साहब की आकर्षक एवं खूबसूरत प्रतिमा मूर्ति बनवाकर लाया है जो कल गाजी बजे के साथ अनावरण किया जाएगा समाज की विजय ने लोगों को इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की है।










