
बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ आकृति दुबे कि सफलता पर चितामणि महाराज ने किया सम्मानित!
बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ आकृति दुबे कि सफलता पर चितामणि महाराज ने किया सम्मानित!
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//सूरजपुर -बिश्रामपुर-कृषि प्रधान क्षेत्र सिलफिली कि मेघावी छात्रा आकृति दुबे को एमबीबीएस बनने पर सरगुजा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार चिन्ता मणि महाराज अपने संसदीय क्षेत्र में उत्कृष्ट मेधावी छात्र छात्राओं से मुलाकात कर सम्मनित करने का दौर जारी रखा है।इसी कडी में सिलफिली गणेशपुर निवासी दिलीप दुबे के निवास पहुँचकर उनकी पुत्री आकृति दुबे जो एमबीबीएस कि पढ़ाई बनारस से पूरी कर घर पहुंची तो चिंतामणी महाराज पुष्प गुछ एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएँ सहित आशीर्वाद दिए। उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आस पास के क्षेत्रों से पहली बार किसी लड़की ने डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर क्षेत्र एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है। चिंतामणि महाराज ने उनके पिता दिलीप दुबे एवं माता श्रीमती सुनीति दुबे और उनके परिवार के प्रति प्रसन्नता व्यक्त कर अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सब धन्य है जो प्रधानमन्त्री नरेंद्र भाई मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों को सही रूप से चरितार्थ कर रहे है। इस दौरान चिंतामणि महाराज के साथ ओमप्रकाश पैकरा , देवधन बिझिया एवं युवा नेता भाजपा,अंकित दुबे ,राहुल साहा ,मोनू ,विष्णु हालदार आदि उपस्थित थे।
कोयलांचल की मेघावी बिटिया कि शैक्षणिक पठन पाठन पर एक नजर
अब पुत्री आकृति से डा आकृति दुबे बन गई है इसके लिए उसे कठिन परिश्रम करना पड़ा । ग्रामीण विद्यालय से प्रारंभिक पढ़ाई श्री श्री राधा गोविंद सेवा कुंज सिलफिली से एवं हाई स्कूल की पढ़ाई होली क्रॉस अंबिकापुर तथा हायर सेकंडरी की पढ़ाई शकुंतला विद्यालय भिलाई से पूर्ण की। तत्पश्चात नीट के परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश वाराणसी में मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूर्ण की तब जा कर प्रतिष्ठित स्थान डाक्टर की डिग्री प्राप्त कर न केवल माता पिता अपितु सम्पूर्ण कोयलांचल को गौरवान्वित किया है।