
भीषण गर्मी मनुष्य तो मनुष्य जानवर भी हुए व्याकुल
भीषण गर्मी मनुष्य तो मनुष्य जानवर भी हुए व्याकुल
जंगली जानवर जंगल छोड़ शहर का रुख किया
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -इन दिनों भीषण गर्मी से मनुष्य तो मनुष्य जानवर भी हुए व्याकुल ।जंगली जानवर जल के तलाश में शहर की ओर रुख किया ।जंगल के विभिन्न प्रकार के जानवर शहरी क्षेत्र में विचरण करते हुए दिखने लगे हैं ।आज पिलखा क्षेत्र के जंगलों से जंगली भालू ,लोमड़ी, सियार ,बंदर एसईसीएल के कॉलोनी में देखने को मिले वे खुलेआम घूम रहे हैं। जानवरों को देख नगर वासी भयभीत है, जबकि ये जानवर कालोनियों की विभिन्न मार्गो से होते हुए जहां इन्हें पानी मिल रहा है वे पीकर इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि जानवर तो जानवर है ये कभी भी आने जाने वाले लोगों पर हमला कर सकते हैं इस बात को लेकर ज्यादा भयभीत है।आज कई कॉलोनी में बंदरों का समूह कॉलोनी के आवासीय क्वार्टरों पर उछलते कूदते से देखे गए। कालोनियों में पानी पीते देखे गए। वही लकड़बग्घा, भालू नगर के नर्सरी में विचरण करते दिखे गए लोगों का मानना है कि जानवर समीप के जंगलों से पानी की तलाश में भटकते हुए विश्रामपुर क्षेत्र के कालोनियों में पहुंचे होंगे। जंगली जानवरों को स्वच्छंद विचरण से लोग दहशत में देखे जा रहे हैं। यही नहीं जंगलीजानवर पालतू पशुओं के लिए घर के सामने आरक्षित जल को जंगली जानवरों द्वारा पीते देखा जा रहे है।जंगली बंदरों का समूह हर कॉलोनी में विचरण करते हुए दृष्टिगोचर हो रहा है।
*आज भी तापमान रहा 44 डिग्री ,लोग घरों में दुबके रहे*
आज नौतपा के पांचवे दिन है। नौतपा की चौथे दिन पारा 44 से ऊपर पार कर गया था ।लोगों की व्याकुलता बढ़ी थी।बिजली की आंख मिचौली भी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। लोगों को घर के अंदर एवं बाहर भी सुकून नहीं थी। गर्मी से परेशान लोग व्याकुल नजर आए तो उधर बिजली की आंख मिचौली से लोग बेचैन थे। आज नौ तपा के पांचवें दिन भी लोगों को भीषण गर्मी की सामना करना पड़ा,देर शाम तक लोग अपने घरों में दुबके रहे। भीषण गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा पड़ रहा है। चिकित्सालय में काफी भीड़ देखने को मिल रही तो वही चिकित्सक गर्मी से बचने के लिए चिकित्सकीय एवं घरेलू उपचार बता रहे हैं घरों में रहने की सलाह दे रहे।