
योग से समृद्धि की ओर: छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने ली शपथ
योग से समृद्धि की ओर: छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने ली शपथ
रायपुर, 03 अप्रैल 2025 – योग आत्मा, मन और शरीर को संतुलित करने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शपथ ग्रहण किया।
इस गरिमामयी समारोह में संत समाज, योग आचार्यों और गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा, “योग सभी को जोड़ने का कार्य करता है। हमारा लक्ष्य इसे जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सके।”
योग: आरोग्य और संतुलन की कुंजी
योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि का माध्यम भी है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि प्राचीन ऋषि-मुनियों द्वारा विकसित यह विधा आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है। योग न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है, बल्कि तनाव को कम कर जीवन में सकारात्मकता लाने में भी सहायक होता है।
योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प
समारोह में उपस्थित योगाचार्यों और संत समाज ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। उनका मानना है कि “स्वस्थ तन-मन ही सशक्त समाज का आधार है।”
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, योग विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। श्री रूपनारायण सिन्हा के नेतृत्व में योग आयोग की नई कार्ययोजना पर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे योग को और अधिक व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके।