
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी, जानिए अपने इलाके का हाल?
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त है, कई नदी नालें उफान पर है। बस्तर और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात है। कई गांवों में सड़क संपर्क टूट गया है, निचले इलाकों में पानी भर चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update : इन जिलों में अलर्ट जारी
राजधानी रायपुर में बीते कल से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की संभावना भी जताई है।