
व्यापार
डॉ. रेड्डीज ऑस्ट्रेलिया की मेने फार्मा के अमेरिकी जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी
डॉ. रेड्डीज ऑस्ट्रेलिया की मेने फार्मा के अमेरिकी जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी
नयी दिल्ली, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है। डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है।.
हैदराबाद की दवा कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एसए ने सैलिसबरी की मेने फार्मा के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। समझौते की शर्तों के तहत, डॉ. रेड्डीज लगभग नौ करोड़ डॉलर नकद के अग्रिम भुगतान के साथ डेढ़ करोड़ डॉलर का आकस्मिक भुगतान करेगी।.












