
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
चोरी की गई नाप तोल की 100 नाग बाट न्यायालय से पुनः प्रबंधन ने प्राप्त किया
चोरी की गई नाप तोल की 100 नाग बाट न्यायालय से पुनः प्रबंधन ने प्राप्त किया
गोपाल सिंह विद्रोही// प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// विश्रामपुर-एसईसीएल विश्रामपुर अमेर सह क्षेत्र प्रबंधक परिसर से बीते वर्ष अज्ञात चोरों ने 20-20 किलोग्राम का 100 नाग नाप तोल का बाट अज्ञात चोरों ने चोरी कर परिसर से बाहर रखा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस एवं एसईसीएल सुरक्षा विभाग ने मौके पर छापेमारी की जहां से चोरों ने बाट छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। विश्रामपुर पुलिस ने मौके पर पड़ा 20-20 किलोग्राम का 100 बाट को जप्त कर प्रकरण को सूरजपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया था ।आज सूरजपुर न्यायालय ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी 20 -20 नग का बाट 2 टन का बाट एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी अमरेंद्र नारायण सिंह को सुपुर्द कर दिया।