
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 के पुनर्गणन और पुनर्मूल्यांकन परिणाम प्रकाशित
हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 के पुनर्गणन और पुनर्मूल्यांकन परिणाम प्रकाशित
रायपुर// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2024 के हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम आज जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 1,084 पुनर्गणना आवेदन और 9,876 पुनर्मूल्यांकन आवेदन थे। मण्डल ने जारी किए गए परिणाम में चार हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है, जिसमें पुनर्गणना के 153 और पुनर्मूल्यांकन के चार हजार 284 थे। Secondary Education Board की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।