
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत लाइवलीहुड एवं आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण का किया जा रहा संचालन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत लाइवलीहुड एवं आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण का किया जा रहा संचालन
सूरजपुर- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत जिले में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर एवं शा. आईटीआई सूरजपुर में प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में वर्तमान में टेलर (दर्जी) कोर्स में 270 हितग्राहियों को सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण किया जा चुका है एवं 59 हितग्राही प्रशिक्षणरत है तथा मेसन कोर्स में अब तक 34 हितग्राहियों प्रमाणीकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही शासकीय आई.टी.आई सूरजपुर 41 हितग्राहियों को प्रमाणीकरण किया जा चुका है एवं 45 हितग्राहियों का नवीन बैच 14 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। शा. आई.टी.आई. चेन्द्रा का टेलर कोर्स का पहला बैच 13 जुलाई एवं शा. आईटीआई रामानुजनगर का कारपेंटर कोर्स पहला 15 जुलाइ को है।












