
कबाड़ चोरी करने वाले तीन कबाड़ी वाहन के साथ पुलिस के चंगुल में
कबाड़ चोरी करने वाले तीन कबाड़ी वाहन के साथ पुलिस के चंगुल में
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर – जानकारी के अनुसार आरोप करन सोनी उर्फ गोल्डन पिता राजेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम केनापारा तेलाईकछार ,कामराम कुरैशी उर्फ राजा पिता मो. मूनूस कुरैशी राम्र 20 वर्ष निवासी प्रान करंजी माझापारा चौकी करंजी , संतोष सिंह उर्फ गुड मार्निंग पिता ललन सिंह जाति गोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुम्दा बस्ती बईनानपारा थाना विश्रामपुर को बिश्रामपुर पुलिस गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि प्रार्थी उजित राम करवा एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर कूमदा सहक्षेत्र सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ है ने 14.जुलाई को रात करीब 3.30 बजे गुम्दा राहक्षेत्र के परिसर के अंदर में चोरी होने की सूचना मिलने पर कुम्दा के सुरक्षा टीम एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के सुरक्षा टीम के साथ छापा मारा जहां पर एक महेन्द्रा कम्पनी का पिकअप क्रमांक यू पी 64 बीटी8110 खड़ी थी जिसका चालक गोल्डन सोनी, राजा एवं उसके अन्य साथी सुरक्ष टीम को देखकर पीकप को छोड़कर कुम्दा सहक्षेत्र के 1/8 खदान के नर्सरी के अंदर भाग गये पीकप को चेक करने पर कुम्दा सबएरिया परित्तर सीएचपी का लोहे का स्ट्रक्चर लदा हुआ था ऐसी शिकायत पर विवेचना के दौरान उक्त पिकअप एवं उसमें लोड लोहे का स्टुक्यर को जप्त किया गया प्रकरण में आरोपी करन सोनी उर्फ गोल्लान, कानरान कुरैसी उर्फ राजा तथा संतोष सिंह उर्फ गुड मार्निंग को उनके निवास में दबिश देकर पकड़ा गया जिन्हे हिरासत में थाना लाए गए आरोपीयो से घटना संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये । करन सोनी उर्फ गोरान तथा कामरान कुरैसी उर्फ राजा, संतोष उर्फ गुड भीर्निंग, रोशन सोनी एक दुसरे से से परिचित है कि करन सोनी उर्फ गोल्डन बीते 13 जुलाई को कॉमन् संतोष को बुलाया कि एक जगह लोहे का कबाड़ सामान रखा है जिसे मेरे पीकप में लोड करना है रात में साथ में चलना है करन सोनी उर्फ गोल्डन संतोष को बोला की तुमको लेने के लिए कुन्दा बस्ती आउंगा तुम्हारा मेहनताना मिल जाएगा। रात करीब 11:30 बजे कामरान, करन सोनी के घर आया और करन सोनी के पीकप क्रमांक UP 64 BT 8 8110 में रौशन सोनी को पीछे तथा करन सोनी अपने बगल में कामरान को बैठाकर तथा पीकप को करन सोनी चलाते हुए रात्रि करीब 12.30 बजे कुम्या बस्ती गये और यहां संतोष सिंह उर्फ गुड मार्निंग को पीकप के बगल में पीछे बैठाया सभी लोग एक एक लोहे का रॉड रखे थे कि यजन सामान की रॉक की मदद से लाद कर पीकप में लोड कर चारो पीकप लेकर कुम्दा सहक्षेत्र परिसर में रात्रि करीब 3:30 बजे पहुंचे वहीं पेड़ों के बीच में पीकप को खड़ा कर और वहीं पड़े पुराना लोहा कबाड़ लोहे का स्ट्रमघर को बारो लोग लोहे की रॉड की मदद से पिकअप के डाला उसी समय वहां पर एसईसीएल की गस्त पेट्रोलिंग वाले आ गए पिकअप को यहीं पर छोड़कर सभी अलग अलग दिशा में वहां से भाग गए। लोहे का स्ट्रक्चर को पीकप में लोड करने के लिए चारो एक एक लोहे का रॉस रखे थे जिनसे बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफतार किया तथा उसके परिजनो को गिरफ्तारी के कारणों से आवगत कराते हुए गिरफ्तारी की सूचना दी गई तथा आगामी 30 जुलाई तक न्यायालय से रिमांड मांगा गया है।