
सड़क हमारा अधिकार मुहिम एक सप्ताह तक जिले भर में चलाएगी आजसू पार्टी उसके बाद होगी धनरोपनी
Latehar
सड़क हमारा अधिकार मुहिम एक सप्ताह तक जिले भर में चलाएगी आजसू पार्टी उसके बाद होगी धनरोपनी
ब्यूरो प्रमुख बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर लातेहार
लातेहार जिला मुख्यालय के पोचरा मोड़ के समीप NH- 39 पर एक बड़ा गड्डा बना हुआ है.जिससे इस राह से आवगमन करने वाले राहगीरों को एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. यह रांची – मेदिनीनगर का मुख्य पथ है. यहां से रोजाना हजारों हजार लोग सफर करते है जो अपना जान दाव पर लगाकर यहां से गुजरते है.सड़क ख़राब होने के कारण कंटेनर वाहन ने कई लोगो को रौद कर उनकी जान ले ली है.इस मामले को लेकर आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अगर जिला प्रशासन और सरकार इस मामले पर संज्ञान लेकर सड़क को दुरुस्त नही करती है.इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।पांडेय ने आगे बताया कि जिले भर में खराब पड़ी सड़को को लेकर आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता शोसल मीडिया के माध्यम से सड़क मेरा अधिकार मुहिम चलाएंगे।इस मुहिम के माध्यम से आजसू कार्यकर्ता जिले में खराब पड़ी सड़को की स्थिति से सरकार और ज़िला प्रशासन को अवगत कराएगे।पांडे ने कहा यह मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से कल से लेकर अगले 7 दिन तक चलाया जाएगा।उसके बाद भी अगर सरकार,प्रशासन संज्ञान नही लेती है तो आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और खराब पड़ी सड़कों पर धनरोपनी करेगे।मौके पे जिला प्रवक्ता नितेश पांडेय नगर अध्यक्ष नितेश जयसवाल जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान विकाश साहू राहुल जयसवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे