छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसूरजपुर

वाणिज्य संकाय में श्रेया सिंह 95.8,गणित संकाय मे राहुल पटेल 97.8, बायोलॉजी संजना 97.4,कला संकाय साक्षी जायसवाल 94.4प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय के टॉप 10 में प्रथम

वाणिज्य संकाय में श्रेया सिंह 95.8,गणित संकाय मे राहुल पटेल 97.8, बायोलॉजी संजना 97.4,कला संकाय साक्षी जायसवाल 94.4प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय के टॉप 10 में प्रथम

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर युक्त संबंध मे जानकारी के अनुसार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा 22 जुलाई को बारहवीं बोर्ड 2021-22 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के कुल 140 विद्यार्थी बारह बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए और 47 विद्यार्थियों ने 80-90 % अंक अर्जित किया। विद्यालय स्तर पर राहुल प्रसाद पटेल ने 97.8% अंक अर्जित कर प्रथम, संजना सजीथ नायर ने 97.4% अंक के साथ द्वितीय और एलेबिया गीतांजलि मुखर्जी ने 96.4 अंक के साथ तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। संकाय स्तर पर विज्ञान संकाय गणित से राहुल प्रसाद पटेल 97.8% अंक के साथ प्रथम एलीबिया गीतांजलि मुखर्जी 96.4% ने द्वितीय एवं शिवम कुमार गोयल 95.6% ने तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय बायोलोजी से संजना सजीथ नायर 97.4% ने प्रथम कृष्णा अंजीत 93.6% ने द्वितीय और लेखनी झा 93.4% ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संकाय से श्रेया सिंह 95.8% ने प्रथम, प्रकृति यादव 91.4% ने द्वितीय, शुभी अग्रवाल 90.8 % ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय से साक्षी जायसवाल 95.4% ने प्रथम देवप्रिया सिंह 89% ने द्वितीय और निशा देवांगन 84.4% ने तृतीय स्थान हासिल किया। रसायन विज्ञान में 3 जीव विज्ञान में शारीरिक शिक्षा मै । कंप्यूटर साइंस में 2 और अर्थशास्त्र में विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक अर्जित किए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

विद्यालय प्राचार्य श्री एच के. पाठक जी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की और उत्तीर्ण छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी बड़े लक्ष्य को साधा जा सकता है। जीवन में कई बाधाएँ आती हैं, ऐसे समय में हमें दृढ़ – इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक मंगल कामनाएँ की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना जी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों और समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दीं। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धियों पर उन्हें अपनी हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।

gopalsingh

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!