
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
पिछले तिमाही कोयला उत्पादन कि गुणवाता में बिश्रामपुर क्षेत्र प्रथम
पिछले तिमाही कोयला उत्पादन कि गुणवाता में बिश्रामपुर क्षेत्र प्रथम
गोपाल सिंह विद्रोही //बिश्रामपुर// सूरजपुर// पिछले तिमाही कोयला उत्पादन कि गुणवता में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र ने एसईसीएल कंपनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
महाप्रबंधक अजय तिवारी के मार्ग दर्शन एवम कामगारों के अथक परिश्रम से ये मुकाम हासिल किया है। कम्पनी मुख्यालय बिलासपुर में क्षेत्र को पुरस्कृत किया तो वही क्षेत्रीय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षाधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को समानित किया।
उल्लेखनीय है कि उत्पादन में पिछले तिमाही के परिणाम अनुसार बिश्रमपुर प्रथम स्थान पर रहा तथा गुणवत्ता के मामले लाभ अर्जित किया।