
एक अगस्त से विद्यालय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-जोर से
एक अगस्त से विद्यालय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-जोर से
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – -कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूरजपुर जिला अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का एकता स्टेडीयम बिश्रामपुर मे विद्यालय स्तरीय प्रोत्साहन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है ।
उक्त प्रतियोगीता का शुभारंभ आगामी 1अगस्त से होने जा रहा है।प्रतियोगिता में जिले भर की 12 से 16 टिमी भाग लेगी। प्रतियोगिता की तैयारीयो में जिले के शशि नानु, अनुपम फिलिप, शजी उमर,एवम वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राम बहादुर् लामा,प्रकाश कुर्रे, सुरेश, रूपेश, भूवन रजक, शनी स्वाई, पीयूष, रॉकी, लव, एवम अन्य फुटबॉल खिलाडी लगे हुए हैं l
उक्त जानकारी एस के स्वाइ बुन्नू जिला फुटबॉल संघ कार्य कर्ता के दवारा दी गई l