
गरियाबंद :अंतरिम वरिष्ठता के लिए 25 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
अंतरिम वरिष्ठता के लिए 25 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
उज्जवल राम सिन्हा/ रिपोर्टर /गरियाबंद/शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में कार्यरत ई एवं टी संवर्ग के व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च वर्ग शिक्षक, सहायक शिक्षक (एलबी.), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, लेखापाल/सहायक ग्रेड- 02 एवं सहायक ग्रेड- 03 एवं भृत्य के जिला स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है। जिसे विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में दावा-आपत्ति के लिए चस्पा किया गया है।
उक्त सूची में किसी को दावा-प्रस्तुत करना हो, तो वे विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में 25 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत नहीं करे एवं निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति का निराकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की जाएगी।