छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

जांजगीर चांपा // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की आवश्यकता एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोसा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 232 आवदेन प्राप्त हुए। साथ ही सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश एवं कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सहित अतिथियों ने निरीक्षण किया।
जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचे और उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसको लेकर जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजनाएं नागरिकों के घर तक पहुंचे और वह उनका लाभ उठाए। उन्होंने जिले में स्वस्थ जांजगीर-चांपा अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर विभिन्न बीमारियों की जानकारियां एकत्रित की जा रही है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है, इसके माध्यम से आप 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले की स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र निशुल्क बनाकर दिए जा रहे। इसी तरह निर्धारित आयु सीमा पूर्ण करने वाले बुजुर्गाे के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। पी एम आवास योजना, एन आर एल एम योजना से आजीविका ऋण मेला, महिला बालविकास योजना के माध्यम से कई योजनाओं के माध्यम से महिला लाभ उठा सकती है। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान किया जाय ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण हो सके। विभागीय अधिकारियों ने शिविर में लगाए गए स्टॉल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन के द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर की सराहनीय है। उन्होंने नागरिकों से अपनी समस्याओं मांग को लेकर आवेदन करने और उसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा। शिविर स्थल में जिला प्रशासन द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई। कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। शिविर में “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का वितरण किया। इस दौरान पोषण बाड़ी विकास योजना अंतर्गत कृषक श्रीमती ईतवारा बाई, श्री दिगपाल, श्री चौतराम, अर्जुन लाल, रोहित साहू को पौध एवं बीज वितरण किया गया। इसी प्रकार श्रीमती ममता, श्रीमती चम्पा, श्रीमती प्रीति की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम धरदेई के अनिल कुमार साहू, ग्राम बुंदेला के राजू बंजारे, ग्राम धनगांव के सुखसागर, पामगढ़ के शत्रुहन कश्यप, ग्राम खोखरी के अर्जुन लाल यादव, ग्राम चंडीपारा के योगेश कुमार बंजारे, तुलाराम खरे एवं जलेश्वर प्रसाद कश्यप को मोटराईज्ड ट्राईसायकल का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिवम, अंश, सानिया, शिवराज एवं सुशांत को अन्नप्रासन्न किया गया।
शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मुख्यमंच से योजनाओं से लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने मौके पर ही किसान सम्मान निधि के संबध में आने वाले आवेदन का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी यादव, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जनपद पंचायत सीईओ मणिशंकर कौशिक संतोष लहरे, उमेश प्रधान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!