
जिले 41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान
जिले 41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में
धमतरी // राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह स्थल डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर द्वारा शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा। इनमें नगरी तहसील के फरसियां के शहीद आरक्षक श्री रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के श्री प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के शहीद आरक्षक श्री नवल किशोर शांडिल्य के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के शहीद आरक्षक श्री नारायण सोरी, सांकरा के श्री नोहरू राम नेताम, गागरा के श्री संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रूद्री के श्री तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रूद्री के श्री खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के शहीद आरक्षक श्री भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के शहीद आरक्षक श्री वासुदेव ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के शहीद आरक्षक धनराज ध्रुव, जैतपुरी के शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा के आदित्य साहू, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के शहीद आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। शांतिनगर चिखली के शहीद प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक कोमल साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
इसी तरह ग्राम पदमपुर के शहीद प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्ासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के शहीद निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के शहीद विशेष पुलिस अधीकारी तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मगरलोड के ग्राम नारधा के शहीद आरक्षक ललित दीवान, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरूद के शहीद प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक शहीद मनीष कुमार ध्रुव, भंवरमरा के केशव निषाद, भेंडरी के बलराम ध्रुव और उमरादाह के शहीद यनेश्वर सलाम के परिजनों का सम्मान किया जायेगा।