
युवती का फोटो एडिट कर इस्टा ग्राम पर अपलोड करने वाले दो आरोपी देवनारायण उर्फ सोनू एवम युवती गिरफ्तार
युवती का फोटो एडिट कर इस्टा ग्राम पर अपलोड करने वाले दो आरोपी देवनारायण उर्फ सोनू एवम युवती गिरफ्तार
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर //सूरजपुर// पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियां कान्ति प्रजापति पिता शिवरतन प्रजापति उम्र 20 वर्ष सा. धरतीपारा खालपारा चौकी करंजी 23 अगस्त को एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि पिछले 5 साल से इस्ताग्राम में अपना अकाउन्ट आई डी कांति 5576 बनाकर इस्ताग्राम चला रही थी एक माह पूर्व इस्ताग्रम स्टेटस में देखी तो सोनू प्रजापति के इस्ताग्राम अकाउन्ट आई डी सोनू बॉबी 143 पर मेरी फोटो को एडिट कर सोनू प्रजापति के साथ फोटो लगी थी और नीचे गंदी गंदी अश्लील शब्द लिखा हुआ था तब यह सोनू प्रजापति के इस्ताग्राम अकाउन्ट से सोनू प्रजापति का मोबाईल नंबर निकालकर सोनू से फोन से सम्पर्क कर पुछी तो सोनू इसे धमकी देकर बोला कि तुम्हारा फोटो को एडिट कर वायरल करवाया हूँ मेरा जो उखाड़ना है उखाड़ लो मेरा अकाउन्ट हैक हो गया है जिसका झुठा रिपोर्ट पहले ही थाना सूरजपुर में दर्ज कराया हूँ व उसकी पावती रखा हुँ अब तुम तो क्या पुलिस भी मेरा कुछ नही कर सकती है तुमको जो करना है कर लो ।पता चला है कि ग्राम झुमरपारा की बाबी नाम की लड़की से सोनू मिलकर इसकी फोटो को एडिट कर सोनू प्रजापति अपनी इस्ताग्राम आईडी पर बाबी से अपलोड करा रहा था।
पुलिस ने प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर ली। विवेचना के दौरान आरोपी देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू प्रजापति तथा बाबी प्रजापति को गिरफ्तार कर घटना के सबंध में पुछताछ किया गया जो दोनों मिलकर अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
आरोपीयों को धारा 35 (5) भा.ना.सु.सं. के तहत् चेक लिस्ट तैयार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू प्रजापति के पिता. राजेन्द्र प्रजापति तथा बाबी प्रजापति के पिता बरेलाल प्रजापति को दी गयी है। विवेचना अभी भी जारी है।