
मैनपाट में एयर स्ट्रिप और सीतापुर में बनेगा हेलीपैड, कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यो की समीक्षा
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मैनपाट में पर्यटन विकास को गति मिले इसके लिए पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट में एयर स्ट्रिप बनाने के लिए स्थल चयन कर आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही सीतापुर में स्थायी हेलीपेड बनाने हेतु स्थल चयन करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने गोठानो में बांस रोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत गोठानो में अगले एक सप्ताह में गोठान के चारो ओर सीपीटी और फेंसिंग के बीच मे बांस रोपण कराये। जिन गोठानो में फेंसिंग नही हुआ है उनमें पंचायत को आबंटित 15 वे वित्त की राशि से फेंसिंग कार्य पूर्ण कराये। उन्होने गोठान में मवेशियों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए सभी गोठानो में चारागाह विकसित कर नेपियर घास लगाने के निर्देश पशु पालन विभाग के अधिकारियो को दिए। उन्होंने मवेशियों के नस्ल सुधार हेतु गोठान के आस-पास के गांव का चिन्हांकन कर सतत रूप से अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए पशु चिकित्सक को एक नोडल अधिकारी बनाये जो पूरी मॉनिटरिंग करे। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोस्ट निर्मांण कर पैकिंग एवं बिक्री के लिए 30 जून तक सभी सहकारी समितियों में भंडारण सनिश्चित कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि वर्मी खाद का उपयोग 15 जुलाई से पहले तक ही किसान करेंगे इसलिए ज्यादा से ज्यादा भंडारण करायें। कलेक्टर ने 1 जुलाई से शुरू होने वाले रोका छेका अभियान की तैयारी हेतु गोठान प्रबन्धन समितियो का गठन कर बैठक में प्रस्ताव पारित कराने कहा। उन्होने कहा कि रोका-छेका को जमीनी स्तर पर पूरा कराने के लिए मवेशियों को सड़क से हटाना होगा। सड़क पर कोई भी मवेशी घूमते हुए दिखे उसे कांजी हाउस भेजे और नीलामी करायें।कलेक्टर ने कहा कि अब सभी कार्यलयीन कार्य प्रारंभ हो गए है। इसलिए तहसीलों एवं अनुभागों में राजस्व न्यायलयों को भी शुरू करें और लंबित प्रकरणों की सुनवाई करें। उन्होंने कहा कि फौती नामांतरण, सीमांकन तथा अविवादित बंटवारा के प्रकरणो का निराकरण शीघ्रता से करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में कोविड केस बढने की स्थित को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी वार्ड में एक भी पॉजिटिव केस आता है तो तत्काल उस घर मे आस .पास को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना कर सील करें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों में निगरानी दल भ्रमण कर नियमो के उल्लंघन पर जुर्माना लगाएं। भवन निर्माण में विलंब पर इंजीनियर और ठेकेदार को पड़ी फटकार – बतौली में संचालित जवाहर नवोदय विद्याल के पूरे भवन का निर्माण कार्य अब तक पूरा नही होने पर कलेक्टर ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि मार्च 2020 में पूरे भवन का हैंड ओवर करना था लेकिन एक वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी पूर्ण नही होना घोर लापरवाही दर्शाता है। अब इसमें और कोई बहाने बाजी नही चलेगी 15 अगस्त तक स्कूल भवन बालिका छात्रावास सहित 5 ब्लॉक तथा 30 अगस्त तक बालक छात्रवास, टाइप 2 और टाइप 3 ब्लॉक को 30 सितंबर तक हैंड ओवर करें। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने का एक सपना होता है जिसमे तमाम सुविधएं रहती है। लेकिन यहाँ अब तक आप लोगो के निष्क्रियता के कारण विद्यार्थियों को स्कूल भवन और छात्रावास भवन नही मिल पाया है। भवन निर्माण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो जिला प्रशासन को बताएं पूरी सहयोग की जाएगी। अब समय सीमा में निर्माण पूरा करने में कोई हीला हवाला नही चलेगा।बैठक में अपर कलेक्टर द्वय एएल धु्रव एवं संतन देवी जांगड़े, सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।