
किसान आत्मनिर्भर के साथ होंगे आर्थिक रूप से सुदृण – दीपेश साहू
किसान आत्मनिर्भर के साथ होंगे आर्थिक रूप से सुदृण – दीपेश साहू
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आज का दिन अभूतपूर्व रहा। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 72 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषक उन्नति योजनान्तर्गत किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान का उपार्जन किया गया है। समर्थन मूल्य से अन्तर की राशि का अन्तरण कृषक उन्नति योजना के तहत किया गया।
बेमेतरा जिलें में कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया साथ ही विकासखण्ड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे, जो सीधे वर्चुअल रुप से बालोद में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। जिला बेमेतरा के लगभग 1.54 लाख किसानों के खाते में 856 करोड़ रुपए राशि का अंतरण मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला बालोद से वर्चुअल रूप से की। बेमेतरा जिलें के किसानों ने 934687 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था। ज़िले के विकासखंड नवागढ़ के 38767 किसानों को 201.15 करोड़ रुपये, बेमेतरा के 38519 किसानों को 217.22 करोड़, विकासखंड बेरला 38184 किसानों के खाते में 211.86 करोड़ रुपये जमा हुये इसी प्रकार साजा विकासखंड के 39113 किसानों के खाते में 226.21 करोड़ रुपये अंतरित हुये।
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी के तहत जानकारी दी। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरभट्टी के किसान सचिन सिंह ने खाते में 5 लाख 64 हजार 138 रुपए की राशि आई हैं उन्होंने कहा की आयी हुई राशि से वे कार लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया हैं। इसी प्रकार ग्राम मटका निवासी किसान जिवराखन ध्रुव अपने अंतर की 1 लाख 57 हजार 357 रुपए राशि का उपयोग अपने घर के निजी कामों में उपयोग करने की बात कही और उन्होंने प्रदेश सरकार को किसानों के हित में सोचने के लिए व किसानो को सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया। ग्राम पंचायत कंतेली के निवासी महेश वर्मा ने आये हुये 2 लाख 70 हजार 698 रुपए राशि का उपयोग अपनी बेटी की शादी में करने की बात कही | इस दौरान कार्यक्रम में किसानो को “कृषक उन्नति योजना” के तहत मिलने वाले आदान सहायता राशि का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दिपेश साहू ने कहा कि सरकार के गठन के बाद लगातार विकास कार्यों का सौगात दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की स्वीकृति दी गई हैैं। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि का आज हस्तांतरण किया जा रहा है। विधायक दिपेश ने कहा कि आज मोदी की गारंटी का गारंटी पूरा हुआ है, जिसमें किसानों की जो अंतर की राशि थी वह दिया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गारंटी पूरा हुआ है जिससे किसान आत्मनिर्भर होंगे और अन्नदाता का आज मोदी सरकार के द्वारा की गई घोषणा पत्र में वादा पूरा कर हमने किसान का सम्मान किया हैं। अंतर की राशि का अन्तरण किसानों का किया जा रहा उनको बधाई। आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने बताया 24.75 लाख किसानों के खाते में 13320 करोड रुपए डाले गए हैं जिस पैसे से किसान आत्मनिर्भर के साथ ही कई कृषि यंत्र का खरीदी करेंगे और कई किसान को लाखों रुपए का फायदा हुआ हैैं।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिलें के किसानों को दी जाने वाली अंतर की राशि का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरालाल साहू, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा.अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, सर्व एसडीएम, बीजेपी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ओम प्रकाश जोशी, जनपद अध्यक्ष रीना साहू सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा निःशुल्क प्रचार सामग्री और रामलला के कलेण्डर का वितरण किया गया और कलाजथा के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।