
श्री श्री गौरीशंकर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य तैयारियां !
श्री श्री गौरीशंकर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य तैयारियां
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// विश्रामपुर //सूरजपुर//नगर के श्रीश्री गौरीशंकर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन श्री गौरीशंकर मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है।
आज शाम छय बजे रविवार से चौबीस घंटे का अखंड भजन मानसिंह करवाँ एवं इंद्रदेव शुक्ला की टीम द्वारा किया जाएगा,रात्रि दस बजे से गौरी-गणेश पूजन, कलश-स्थापना तत्पश्चात् मूर्ति पूजा की स्थापना होगी,छब्बीस अगस्त सोमवार को रात्रि बारह बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पश्चात हवन,आरती,भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा,सत्ताईस अगस्त मंगलवार को प्रातः मूर्ति विसर्जन की जाएगी।
जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी साज सज्जा,डेकोरेशन,लाइटिंग आदि की संपूर्ण तैयारी समिति द्वारा कर ली गई है,समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव , विनय तिवारी, सतीष तिवारी, शिवकांत मिश्रा, विजय शर्मा ,रवि शंकर , अंकुर त्रिपाठी ,सतीश गुप्ता ,धर्मेंद्र सिंह, विनोद पटेल,, अनूप तिवारी ,रवि इलाहाबादी मिथिलेश सिंह आदि लोग व्यवस्था में लगे है उक्त जानकारी मन्दिर कमेटी के अध्यक्षा महेश गुप्ता ने दी।
इसी तरह सिलफिली में विभिन्न मटका फोड़ टोलियो द्वारा तीन स्थानों पर दही मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है।