
संयुक्त सचिव जोशी ग्राम बालसमुंद पहुँचे
संयुक्त सचिव जोशी ग्राम बालसमुंद पहुँचे
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुये शामिल
कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण
योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए
बेमेतरा – पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरन्तर जारी हैं। इसी क्रम में आज संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं ज़िला प्रभारी अधिकारी आशीष जोशी (आईएएस) बेमेतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बालसमुंद में आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम मे शामिल हुये और नागरिकों को जानकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभर्थियों से मिले एवं कार्यक्रम मे शासकीय विभागों द्वारा लगायी गई जानकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरिक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन का ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम में दौरान संयुक्त सचिव श्री जोशी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम पेण्ड्री, भैंसा, बालसमुंद के पात्र हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए एवं इसके साथ ही निक्षय पोषण किट के पात्र हितग्राही, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही डिजिटल भुईया के तहत अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया।
बालसमुंद में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर पीएस एल्मा ने समारोह को सम्बोधन करते हुये कहा कि भारत सरकार के जितने भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा हैं और पात्र हितग्राही को तुरंत ही कार्यक्रम स्थल पर योजना का लाभ दिलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही हैं उन्हें इन शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह शासन का उद्देश्य हैं, किसी प्रकार की कोई समस्या आती हैैं तो संकोच ना करें, जाकर पूछें।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा पीएल ध्रुवे, एडिशनल सीईओ जनपद श्री बंजारे, ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य व जनप्रतिनिधिगण विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।