छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यसरगुजा

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, मैनपाट दौरे पर ,हुए अनेक कार्यक्रमों में शामिल!

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, मैनपाट दौरे पर ,हुए अनेक कार्यक्रमों में शामिल!

सीतापुर //सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट मंडल के दौर पर पहुंचे,और अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए,,सर्व प्रथम वह मैनपाट के रोपाखार में मैनपाट मंडल के भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक, सहसंयोजक, पोलिंग बूथ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण बैठक लिया, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में उनसे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा, उसके उपरांत वह जनसंपर्क करने के लिए मैनपाट मंडल के ग्राम सराईकेरचा पहुंचे जहां के युवाओं ने इनको ग्राम में खेती की सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने वाली नहर को निरीक्षण करने के लिए बुलाया,क्षतिग्रस्त नहर को देखकर विधायक जी ने तत्काल फोन के माध्यम संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईसका निरीक्षण कर तत्काल इसको मरम्मत करने की व्यवस्था करें,,उसके उपरांत विधायक जी सराईकेरचा ग्राम में जनसंपर्क के लिए पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया,सीतापुर विधायक के पास ग्रामीणों ने अनेक मांगो को लेकर अपनी बात रखी, जिसमें, सड़क,स्कूल,हॉस्पिटल आदि थी,
विधायक जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब ,समय विकाश के लिए रुकेगा नही,हमारे क्षेत्र ने विकाश के लिए बहुत लम्बा इंतजार किया है,
मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है,आज मैं आपके पास पहुंचा हूं,आप को निराश होने की जरूरत नहीं है,आप की सभी मांगो को हम प्राथमिकता देंगे,आप ने अपने क्षेत्र के लिए को मांगे रखी है,वह जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे,,

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!