
ग्राम पंचायत रविंद्र नगर में तहसीलदार ने ग्रामीणों के बीच में बैठकर ली!
ग्राम पंचायत रविंद्र नगर में तहसीलदार ने ग्रामीणों के बीच में बैठकर ली!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -ग्राम पंचायत रविंद्र नगर पंचायत भवन में लाटोरी तहसीलदार द्वारा ग्रामीण जनों की बैठक लिया गया इसमें पटवारी लिवांश टोप्पो सरपंच सरिता शंकर राय ग्रामीण जनों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उसका पूरा करने के सलाह दिया गया नामांतरण बच्चों का निवास प्रमाण पत्र पंचायत में शिविर लगाकर पटवारी जी को बनवा देने के लिए कहा किसी का राशन कार्ड नहीं बना है , उसको सरपंच सचिव को बना देने के लिए कहा रविंद्र नगर का जमीन त्रुटि सुधार के समस्या तहसीलदार जी महोदय के समक्ष रखा गया ग्रामीण जानो को तहसीलदार ने कहा कि हम प्रतिवेदन बनाकर शासन को भेजा गया वहां से टीम आने के बाद सर्वे होगा उसके बाद ही त्रुटि सुधार संभव है बच्चों के शादी विवाह के बारे में जानकारी लिया अपने ही समज में हो रहा है कि अंतरजातीय विवाह हो रहा है और कहां-कहां करवाया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा आसपास के गांव एवं आसपास के जिलों में भी शादी अपने ही समज में हो रहा है












