
विधायक रामकुमार टोप्पो, हितग्राही मूलक सामग्री और राशि चेक का किया वितरण!
विधायक रामकुमार टोप्पो, हितग्राही मूलक सामग्री और राशि चेक का किया वितरण!
अम्बिकापुर/ विकासखंड बतौली के ग्राम पोकसरी में जनसमस्या निवारण शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने ग्रामीणों से कहा कि वे शिविर का उपयोग अवश्य करें। उनका कहना था कि सरकार आपके दरवाजे पर पहुंची है। आपकी आवश्यकताओं और मांगों को ध्यान में रखें। शिविर में 700 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। कलेक्टर विलास भोसकर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला और खंडस्तरीय अधिकारी और बहुत से ग्रामीण इस दौरान उपस्थित रहे।
शिविर में लाभान्वित हुए हितग्राही –
शिविर में विभिन्न योजनाओं से 700 से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिला। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 104 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 5 हितग्राहियों को 20–20 हजार के स्वीकृति आदेश, 331 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 6 हितग्राहियों को जॉब कार्ड और 5 हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण आदेश दिए गए।
राजस्व विभाग ने भी फसल और आंशिक मकान क्षति के मामलों में 30 हितग्राहियों को 1.19 लाख रुपए के चेक, 85 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, पशुधन विकास विभाग ने 55 हितग्राहियों को 98 हजार रुपए के चेक, 25 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कट मुर्गी चूजा यूनिट, मत्स्य विभाग ने 19 हितग्राहियों को मछली बीज, स्वास्थ्य विभाग ने 10-10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और सिकल सेल कार्ड, कृषि विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को पंप एवं 6 हितग्राहियों को स्प्रेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग के 6 सुपोषण टोकरी, 5 बच्चों का अन्नप्राशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवानिवृत्ति पर 50 हजार का चेक वितरण किया गया।