
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज संवेदना प्रकट करने पहुंचे भाजपा नेता के निवास
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज संवेदना प्रकट करने पहुंचे भाजपा नेता के निवास
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर //सूरजपुर//सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणि महराज अपने समर्थक अनूप सिन्हा ,रविन्द्र भारती ,सतीश तिवारी ,अंकित दुबे ,महेश जयसवाल आदि के साथ भाजपा नेता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
उलेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी बिश्रामपुर मंडल के पुर्व अध्य्क्ष दीपेंद्र सिंह चौहान के 27 वर्षीय भतीजा आकाश सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान का किडनी फेल हो जाने से 26 अगस्त को दुखद निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरा कोलांचल में शोक के वातावरण निर्मित हो गया। सूचना पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज अपने शुभचिंतकों के साथ भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह चौहान के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी। बताया जाता है कि कालरी कर्मचारी नरेंद्र सिंह चौहान का एकलौता पुत्र स्व आकाश सिंह चौहान पिछले 1 वर्ष से किडनी के बीमारी से ग्रस्त थे जिनका किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी चल रही थी ।रक्षाबंधन के बाद दिल्ली के वेदांत चिकित्सालय में किडनी प्रत्यारोपण होने वाला था तथा परिजन जाने ही वाले थे कि इसी दौरान अचानक रायपुर की एक निजी चिकित्सालय में देहांत हो गया ।जवान बेटे के आकस्मिक निधन से पूरा चौहान परिवार सदमे में है। सूचना पर सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह चौहान के निवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी एवं मृतक को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की











