
यादव समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जन्माष्टमी पर मांस मदिरा विक्रय को बंद रखने की मांग की
बेमेतरा – जिला मुख्यालय में यादव समाज जिला बेमेतरा के द्वारा बेमेतरा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व पर मांस एवं मंदिरा को बंद रखने की मांग की हैं। बेमेतरा जिला यादव समाज के नारद यादव ने कहा कि सभी धार्मिक पर्व, राष्ट्रीय पर्व एवं गुरुओं का जयंती पर मास मंदिरा की दुकान बंद रहती हैं। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जगह-जगह दही लूट के साथ विभिन्न प्रतियोगिता भी होती हैं। मांस मदिरा दुकान खुली होने के कारण अवांछित लोग इसका सेवन कर सोहद्र पूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, इसलिए यादव समाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस दिन मांस एवं मंदिरा बिक्री को बंद रखने की मांग करती हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान यादव समाज के अमित यादव, नरेश यादव, सतीश यादव, धनसिंह यादव, मुन्ना यादव, अनिल यादव, टोनू यादव, पुष्पेंद्र यादव, संतराम यादव, विजय यादव, प्यारे यादव सहित यादव समाज के अन्य लोग उपस्थिति रहें।












