
अम्बिकापुर 15 मार्च 2021/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में पदक्रम सूची पर प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन कर उच्च वर्ग शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (मिडिल स्कूल) के रिक्त पदों पर संयुक्त संचालक स्तर पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आहूत कर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। पदोन्नति उपरांत पदस्थापना आदेश प्रसारित किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पदस्थापना आदेश जारी करते समय छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के निर्देशों का कोरोना काल में पालन करते हुए पदोन्नत् प्रधानपाठकों की पदस्थापना किए जाने की मांग संचालक लोक शिक्षण संचालनालय व संयुक्त संचालक से की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन ने बताया है कि संघ को ज्ञात हुआ है कि कुछ अवांच्छित तत्व पदोन्नति पश्चात् पदस्थापना हेतु सक्रिय होकर शिक्षकों को भ्रष्टाचार किए जाने हेतु प्रेरित कर है। संघ इस संबंध में छत्तीसगढ शासन, वित्त विभाग मंत्रालय के वित्त निर्देश क्रमांक 12/2020 के निर्देश शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन निर्देश की कंडिका 2-2 पदोन्नति की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है, जिसमें स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि ‘‘विभाग द्वारा नियमित पदोन्नति में निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाए। किंतु पदोन्नति के परिणाम स्वरूप होने वाले स्थानांतरण को रोकने हेतु यथा संभव उस पद को उसी स्थान पर आगामी आदेश तक अस्थायी तौर पर उन्नयन (अपग्रेड) का दिया जाए। इससे स्पष्ट है कि कारोना काल में उक्त निर्देश का पालन सुनिश्चित करते हुए, अवांच्छित तत्वों को भ्रष्टाचार करने का आश्रय मिलने से रोका जावे तथा जिस संस्था में पदोन्नति योग्य अभ्यर्थी है, उनकी पदस्थापना उसी संस्था में तथा अभ्यर्थीयों की संख्या अधिक है वहां वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अभ्यर्थी को उसी स्थान में तथा अन्य अभ्यर्थियों को संकुल अंतर्गत या निकटस्थ संस्था में पदोन्नति दी जावे। इससे संबंधित शिक्षक को वास्तविक पदोन्नति का अहसास होगा एवं राज्य शासन के निर्देश के तहत कोरोना से बचाव के साथ साथ स्थानांतरण यात्रा भत्ता भुगतान से प्रदेश के वित्तीय संकट को दृष्टिगत् रखते हुए बचाव होगा। संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, पी.एच.ई. प्रांतीय संयोजक विमल चंद कुण्डू, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव सुरेन्द्र त्रिपाठी, रामचंद ताण्डी, अमर मुदलियार, नरेश वाढ़ेर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविराज पिल्ले, महासमुंद अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा, महासमुंद जी.आर.चन्द्रा बिलासपुर, विजय लहरे दुर्ग गजेन्द्र श्रीवास्तव, आनंद सिंह सरगुजा, अतुल श्रीवास्तव बस्तर, जी.एस.यादव, एम.पी.आड़े, शेख कलीमुल्लाह खाॅन, शेख कलीम खाॅन, जिला कोषाध्यक्ष जवाहर यादव, सी.एल.दुबे, होरीलाल छेद्इया, प्रतिभा श्रीवास्तव, रंजना ठाकुर, ए.जे.नायक, संजय झड़बड़े, राजु गवई, मनोहर लोचनम्, रंजीत सिंह, मो. ताहिर, दिनेश मिश्रा, टार्जन गुप्ता, बजरंग मिश्रा आदि नेताओं ने वित्त विभाग के निर्देश का पदोन्नति में पालन करते हुए यथासंभव पदस्थापना स्थल पर ही पदोन्नत् किए जाने की मांग शिक्षा मंत्री से की है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]