जिला पंचायत सीईओ राहुल देव पण्डोपारा पहुंच लगाया चैपाल
सुनी ग्रामीणों की समस्याएं आर बी सी 6(4) सहित विभिन्न समस्याओं की निराकरण के दिए निर्देश
सूरजपुर/30 जून 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने रामानुजनगर ब्लॉक के पण्डोपारा पहुंच कर ग्रामीणों संग लगाया चैपाल तथा ग्रामीणों से शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए वन पट्टा, मछली पालन, जॉब कार्ड, आयुष्मान कॉर्ड, राशनकार्ड, पीएम आवास, शौचालय निर्माण की व्यवस्था, आधारकार्ड, बैंक खाता, तेंदू पत्ता, स्कूल, आँगनबॉडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, श्रम पंजीयन, जाति निवास प्रमाण पत्र, मुर्गीपालन जैसे कार्यो के सम्बंध में ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग को गाँव की रहवासियों को शासन के हितकारी मूलक योजनाओं का लाभ मिल सके इसमें तत्काल कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चबूतरा निर्माण शोलर पंप ट्रांसफार्मर, समुदायिक भवन, देव गुड़ी की व्यवस्था ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए सम्बंधित विभाग को उचित सर्वे कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी सहजता से पण्डोपारा के रहवासियों से चर्चा कर वास्तविक स्थिति से अवगत हुए तथा सभी ग्रामीणों को शासन स्तर पर मिलने वाले योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अस्वस्थ किया। उन्होंने वन पट्टा कितने लोगों को मिला है, वन ट्टा की जमीन कितनी है, जमीन पर क्या-क्या फसल लगाते है इसकी भी जानकारी ली एंव सभी ग्रामवासियों को अपने परिवार एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए डबरी निर्माण कर मछली पालन करने कहा। उन्होंने मुर्गी पालन की जानकारी ली मूंर्गी शेड बनाने में सहयोग करने की बात कही। जिला पंचायत सीईओ ने वृक्षारोपण से अवगत हुए जिस पर सूरज, आनंद राम ने पेड़ लगाने की बात कही इसके लिए उन्होंने पटवारी व सचिव को भूमि का सर्वे कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय कितने लोगों के पास है, कितने लोगों के पास नही है, इसकी जानकारी भी ली एवं जिनके पास नही है उचित सर्वे कर शौचालय निर्माण कार्य के लिए सचिव को निर्देशित किया है।
सीईओ श्री राहुल देव ने जाति निवास बनने समस्या भी सुनी एवं पटवारी को जो भी परेशानी है ग्राम सभा मे चर्चा पश्चात अभियान चला कर जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास को प्राथमिकता के साथ करने कहा।
जिला पंचायत सीईओ ने पण्डोपारा में गौठान के लिए भूमि चिन्हांकन पटवारी को करने कहा जिसका लाभ पाण्डो परिवार को मिलेगा जिसमें मुर्गी शेड, बकरी शेड, सूअर शेड बना कर स्व सहायता समूह में ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने गोबर खरीद एवं उसके लाभ के बारे में समझाया कि गांव में गौठान प्रारंभ कर उसके मध्यम से गोबर खरीदी करेंगे। जिसमें बॉड़ी विकास सहित अन्य गतिविधियां संचालित होगा, उन्होंने ग्रामीणों से कोविड वेक्सीन लगाने ग्रामीणवासिाओ को प्रोत्साहित किया।
जिला पंचायत सीईओ ने जिनका आधारकार्ड, बैंक खाता नही खुला है उनका निराकरण कराने के लिए जनपद पंचायत रामानुजनगर के जनपद सीईओ को शिविर लगा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामानुजनगर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेदप्रकाश गुप्ता, मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय, पीसीसी सचिव इस्माईल खान, परशुरामपुर के सरपंच सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीईओ ने आनंद राम पण्डो पंच के घर का लिया जायजा-
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात आनंद राम पण्डो के घर का जायजा लिया जहाँ उन्होंने पंच से चर्चा कर जमीन की जानकारी ली तथा पंच के घर के पीछे खाली पड़े जमीन पर 30-40 मद के तहत वृक्षा रोपण कर फेंसिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंच के घर में कर रहे सुअर पालन का जायजा लिया तथा मनरेगा मद से सुअर शेड बनाने मनरेगा पीओ को निर्देशित किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]