बिश्रामपुर पुलिस ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर, अपचारी बालक को भेजा बाल सम्प्रेक्षण गृह।
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ/ बिश्रामपुर पुलिस ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर, अपचारी बालक को भेजा बाल सम्प्रेक्षण गृह जानकारी के अनुसार महिलाओं से संबंधित अपराधिक मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के मुहिम में जिले की पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही करते हुए अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब कर रही है। बुधवार को पुलिस ने एक अपचारी बालक के कब्जे से अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 28 जून की रात्रि में घर से बिना बताए चली गई है खोजबीन के बाद भी नहीं मिली, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 109/21 धारा 363 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
विश्रामपुर की पुलिस टीम ने प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक लड़का प्रार्थी के घर के पड़ोस में रहता था जो घटना दिनांक से कहीं चला गया है। संदेह के आधार पर पुलिस टीम उस लड़के के गृहग्राम पहुंची जहां अपचारी बालक अपने सकुनत में मिला जिसके कब्जे से अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर दोनों को थाना लाया। जहां बालिका से पूछताछ के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में अपचारी बालक के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह अम्बिकापुर भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई एलपी गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक मोहम्मद अकरम, अजय प्रताप सिंह व महिला सैनिक उर्मिला पटेल सक्रिय रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]